जानें भारत की पहली महिला रेसलर की कहानी और Google के इस Doodle का रहस्य
आज के दिन 1954 में हमीदा बानो ने प्रसिद्ध पहलवान बाबा पहलवान को हराया कुश्ती मैच में।
हमीदा बानो ने केवल 1 मिनट और 34 सेकेंड में बाबा पहलवान को हरके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पनाया था।
गूगल में आज 4 मार्च को हमीदा बनो को याद करते हुए एक डूडल बनाया है।
बेंगलुरू की कलाकार दिव्या नेगी ने गूगल के डूडल को तैयार किया, जिसमें 'Google' को स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के बीच दिखाया गया है, जो 'अलीगढ़ की अमेजन' के नाम से प्रसिद्ध है।
मीदा बानो का जन्म 1900 के शुरुवाती में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पहलवानों के एक घर में हुआ था।
यह कुस्ती सिख ते सीखते 1940 और 1950 के दशक में 300 से अधिक प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज किया है।
हमीदा बानो ने वर्ष 1940 और 1950 के दौरान में सभी को चुनौती दिया था की जो भी उन्हें दंगल में हराएगा वो उन्हीसे शादी करेंगी।
Vivo V30e Price in India Flipkart: 27,999 रुपए में मिलरहा हे वीवो का फ़ोन जिसमे इतने सारे फीचर्स जानकर हो जाएँगे हैरान